एंग्री मैन परमजीत सिंह पम्मा ने किया”बिंद्रा ब्रांड” को लॉन्च
"बिंद्रा आर के बी होम बिजनेस" की नई शुरुआत की गई जिसमें बिंद्रा ब्रांड के नाम से कई प्रोडक्ट लांच किए गए जिसको नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने लांच कर कहा बड़ी खुशी की बात है

नई दिल्ली सुरीत इवेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रशमीत कौर बिंद्रा द्वारा “बिंद्रा आर के बी होम बिजनेस” की नई शुरुआत की गई जिसमें बिंद्रा ब्रांड के नाम से कई प्रोडक्ट लांच किए गए जिसको नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने लांच कर कहा बड़ी खुशी की बात है जिस प्रकार रशमीत कौर बिंद्रा ने विभिन्न विभिन्न तरह के घर पर काम आने वाले शुद्ध मसाले और अन्य वस्तुएं जो बिंद्रा ब्रांड के नाम से मार्केट में उतारी हैं, एक तो लोगों को घर पर बने हुए मसाले मिलेंगे। उसके साथ-साथ बेरोजगार लोगों को इस को बेचकर रोजगार भी मिलेगा यह एक सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय सचिव मनजीत सिंह,दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष, कुलदीप सिंह मारवाह,समाज सेविका नीलम,संगीता, चांदनी अरोड़ा, गीता अरोड़ा रामप्यारी, सुनीता अरोड़ा,रामेश्वरी,अमन परवाना,गीता,कन्हैया लाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। रशमीत कौर बिंद्रा ने कहा “बिंद्रा होम बिजनेस” लोगों को रोजगार देने का कार्य करेगा और समय-समय पर विभिन्न वस्तुओं को भी मार्केट में उतारेगा जिससे लोगों को शुद्ध चीजें मिल सके।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज