अफ्रीकियों के खिलाफ जारी जांच अभियान में एक और नाईजीरियन गिरफ्तार।

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है इसी क्रम में मोहन गार्डेन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है। ये दिल्ली में मोहन गार्डेन इलाके में किराए पर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार मोहन गार्डेन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल रमेश और कॉन्स्टेबल अश्विनी की टीम ने बिना वीसा और पासपोर्ट के रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नाइजीरिया के अजाई ओमोन इखरो के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पर्याप्त समय देने के बाद भी आरोपी कोई भी डाक्यूमेंट्स नही दे पाया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14-A फॉरेनर्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है और बिना वैलिड डाक्यूमेंट्स के आरोपी को घर किराये पर देने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी 14-C फॉरेनर्स एक्ट के तहत कानून कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े : JNU में एक बार फिर AVBP और LEFT समर्थक आपस में भिड़े, जमकर बवाल