मौत के मुंह से बाहर निकला अनुज कपाड़िया, अनुपमा संग हुई प्यार की शुरुआत
'अनुपमा' सीरियल में अनुज कपाड़िया अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस बात का सबूत अनुज और अनुपमा की तस्वीरें हैं जो कि वायरल हो रही हैं.

नई दिल्ली: अनुज (Anuj Kapadia) के एक्सीडेंट के बाद अनुपमा एक दम टूट गई है. उसे डर है कि अनुज को कहीं वो हमेशा-हमेशा के लिए ना खो दें. इस बीच अनुपमा और अनुज कपाड़िया की 3 तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि अब अनुज और अनुपमा एक दूसरे के साथ हमेशा रहेंगे.
गंभीर एक्सीडेंट से ठीक हुआ अनुज
अनुज कपाड़िया के एक्सीडेंट होने के बाद अनुपमा (Anupama) को इस बात का एहसास होता है कि वो भी अनुज को पसंद करने लगी है. इस बात का एहसास पहले वनराज शाह को होता है जब वो अनुपमा को तड़पता और रोता हुआ देखता है. वो खुद से कहता है कि मैं इस बात को समझ गया हूं कि तुम्हारे लिए अनुज अब सिर्फ दोस्त नहीं रहा.
बेसुध हो गई थी अनुपमा
अनुज को जिंदगी और मौत के बीच जूझते देख अनुपमा बिल्कुल टूट गई है. उसे ऐसा लग रहा है कि कहीं वो अनुज को खो ना दे. इस वजह से वो बेसुध हो गई है. उसे अजीब-अजीब सा एहसास हो रहा है.
अनुज की दीवानी हुई अनुपमा
अनुपमा को इस बात का एहसास हो गया है कि वो अनुज से प्यार करने लगी है. यहां तक कि वो अनुज को अपने साथ इमेजिन भी करने लगी है. इस बात से इतना तो साफ है कि अनुपमा अब अनुज से प्यार करने लगी है और जल्द ही अपने प्यार का इजहार उससे कर देगी.
एक्सीडेंट के बाद ठीक हुआ अनुज
अनुज कपड़िया एक्सीडेंट के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. इस बात का सबूत दो तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अनुपमा अनुज कपाड़िया के कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही है.