स्नैचिंग को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा बदमाश गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद
अंधा मुगल पुलिस चौकी की टीम ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की नीयत से निकले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अभिषेक के रूप में हुयी है। ये प्रताप नगर का रहने वाला है।

गुलाबी बाग थाने की अंधा मुगल पुलिस चौकी की टीम ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की नीयत से निकले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अभिषेक के रूप में हुयी है। ये प्रताप नगर का रहने वाला है। इसके पास से बिना नम्बर प्लेट के एक चोरी गयी स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार रोको-टोको अभियान के तहत इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जाँच और पकड़ के लिए लगी रहती है।
इसी क्रम में एसएचओ गुलाबी बाग बलजीत सिंह के दिशानिर्देश पर अंधा मुगल के एसआई प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल रिखिल और प्रदीप की टीम पट्रोलिंग के दौरान जब किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड पर पहुंची तो उनकी नजर सड़क के किनारे बिना नम्बर प्लेट वाली सकुटी कब साथ खड़े एक सख्श पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखात हुए उसे दबोच लिया।
ये भी पढ़े : दिल्ली में मेट्रो-बस फुल कैपेसिटी से चलेंगी, जानिए क्या पाबंदियां लागू