बिहार
लग्न शुरू होते ही सरकार के नए फरमान, बैंड बाजा वालों ने किया प्रदर्शन
सरकार के नए फरमान से डीजे और बैंड बाजे वाले निराश हो गए हैं,कई बैंड बाजा और डीजे संचालकों के पास लोग बुकिंग स्थगित कराने के लिए पहुंच रहे हैं और उन्हें एडवांस लिए हुए पैसे वापस करना पड़ रहा है

मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
ब्यूरो रिपोर्ट
लग्न शुरू होते ही सरकार के नए फरमान से डीजे और बैंड बाजे वाले निराश हो गए हैं,कई बैंड बाजा और डीजे संचालकों के पास लोग बुकिंग स्थगित कराने के लिए पहुंच रहे हैं और उन्हें एडवांस लिए हुए पैसे वापस करना पड़ रहा है, आपदा विभाग के नए निर्देश के तहत जुलूस की शक्ल में बरात निकालना और शादी समारोह में डीजे का प्रयोग करने पर रोक लगा दिया गया है, जिस कारण बैंड बाजे और डीजे वाले मायूस हो गए हैं।
इसको लेकर बैंड बाजा वालों ने छाता चौक पर बैंड बजा कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंड बाजा बजाने का आदेश दिया जाए।
ये भी पढ़े : एयरपोर्ट पर शराब ले जाने से रोका तो मुफ्त में महिलाओं ने यात्रियों को पिलाई वोदका