घातक पट्रोलिंग ड्राइव के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार…
पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान संदीप के रुप मे हुई है। ये झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। इसके पास से चोरी गयी एक बाइक जबकि इसकी निशानदेही पर एक स्कूटी बरामद की गई है।

नजफगढ पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान संदीप के रुप मे हुई है। ये झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। इसके पास से चोरी गयी एक बाइक जबकि इसकी निशानदेही पर एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार द्वारका के डीसीपी ने निर्देश पर द्वारका जिले में चलाए जा रहे घातक पेट्रोलिंग ड्राइव के तहत नजफगढ पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है।
इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल ओमबीर की टीम ने संदिग्ध लग रहे बाइक सवार को जाँच और पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ के दौरान बाइक के ओनरशिप को लेकर वो कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं पेश कर पाया।
जाँच में बाइक के बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर बिंदापुर इलाके से चोरी गयी एक स्कूटी भी बरामद की गई। इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जाँच में जुट गई है। इसकी गिरफ्तारी से नजफगढ पुलिस के 4 मामलों का खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज