महंगी बाईक का शौकीन ऑटो लिफ्टर को दबोचा, 4 बाईक, 1 मोबाईल बरामद
एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है। जो हाई एंड बाईक का शौकीन था। अलग-अलग इलाकों से चुराए गए महंगी, रफ्तार वाली 4 बाईक और लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया है। जो वजीराबाद, बुराड़ी, राजौरी गार्डन और बाड़ा हिंदूराव इलाके से चुराए और लूटे गए थे।

उत्तरी जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है। जो हाई एंड बाईक का शौकीन था। अलग-अलग इलाकों से चुराए गए महंगी, रफ्तार वाली 4 बाईक और लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया है। जो वजीराबाद, बुराड़ी, राजौरी गार्डन और बाड़ा हिंदूराव इलाके से चुराए और लूटे गए थे।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह की देखरेख में एएटीएस के सहायक सब इंस्पेक्टर दिनेश, हेड कॉन्स्टेबल बालकिशन, राकेश, कौशल, दीपक और अमित की टीम ने एक सूचना पर वजीराबाद के पुस्ता रोड पर इसको ट्रैप किया। इसकी पहचान रहमान उर्फ इरशाद उर्फ कौशर के रूप में हुई है। यह बवाना, जेजे कॉलोनी का रहने वाला निकला।
पुलिस के अनुसार जिस हाई एंड बाइक से जा रहा था, वह वजीराबाद इलाके से चोरी की निकली। इसके बाद इसकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और बाकी महंगी मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला की ये चांदनी महल, तिलक नगर, बवाना, नरेला आदि थाना इलाकों के 11 मामलों में शामिल रहा है। इसकी गिरफ्तारी से 5 मामलों का और खुलासा किया गया है।
ये भी पढ़े : शाकुंतलम सोसायटी की दीवार को बना दिया पेशाबघर, लोग बदबू से परेशान