JNU में एक बार फिर AVBP और LEFT समर्थक आपस में भिड़े, जमकर बवाल

दिल्ली के JNU ( जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्स्टी ) में बीती रात एक बार फिर ABVP छात्र संगठन और लेफ्ट समर्थक AISA छात्र संगठन के गुटों के बीच का टकराव सामने आ गया। एबीवीपी का दावा है कि लेफ्ट समर्थकों ने हमला किया, जिसमें एबीवीपी के छात्र घायल हुए हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ वेस्ट गौरव शर्मा ने बताया कि पुलिस को झगड़े के संबंध में सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर कोई झगड़ा नहीं मिला। जांच में पता चला कि दो गुटों में यहां पर आपसी बहस हुई थी। इस मामले में ABVP ने आरोप लगाया है की जब वे लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे, उसी दौरान AISA से जुड़े छात्रों ने आकर हंगामा किया। आरोप है की कई छात्रों को चोट आई जिनको अस्पताल ले जाया गया। वसन्त कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
दो गुटों में हुई झड़प, टेबल कुर्सी उठा उठा कर फेंका
इस मामले में पुलिस को ABVP की तरफ से शिकायत भी दी गई है। पुलिस का कहना है की मामले में दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। रात के विवाद के बाद से कैम्पस मे फिलहाल तनाव की स्थिति है। जिसको लेकर आज दिन मे ABVP के छात्र प्रदर्शन करेंगे तो वहीं शाम मे लेफ्ट समर्थक छात्र कैम्पस मे प्रदर्शन करेंगे इसकी बात सामने आई है।