खराब सड़क बनी जान का खतरा, सड़कों को जल्द ठीक करवाने की मांग
द्वराका से धुलसिरस होते हुए बिजवासन-कापसहेड़ा को जोड़ने वाली हाई-वे पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण कई बार अचानक ब्रेक लगाने की वजह से गाड़ियों की टक्कर हो जाती है। एक्सप्रेस-वे होने के बावजूद यहाँ से गुजरने वाली गाड़ियों को धीमी रफ्तार पर गाड़ी चलाकर जाना पड़ता है।

दिल्ली:- द्वराका से धुलसिरस होते हुए बिजवासन-कापसहेड़ा को जोड़ने वाली हाई-वे पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण कई बार अचानक ब्रेक लगाने की वजह से गाड़ियों की टक्कर हो जाती है। एक्सप्रेस-वे होने के बावजूद यहाँ से गुजरने वाली गाड़ियों को धीमी रफ्तार पर गाड़ी चलाकर जाना पड़ता है। सड़कों पर कई जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं एक्सप्रेस-वे की सड़कों पर बने ये गड्ढे यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को ब्रेक लगाने पर मजबूर कर रहे हैं।
रफ्तार में आ रही गाड़ियों के अचानक इन गड्ढों में पड़ने की वजह से गाड़ी चालको को ब्रेक लगाना पड़ जाता है। जिससे कई बार पीछे से आ रही गाडियाँ सामने वाली गाड़ी से टकरा जाती हैं। इस दौरान लोगों को चोटें भी आ जाती है। यहां के लोगों ने बताया कि कई बार इन गड्ढों की वजह से यहां पर हादसे भी हो चुके हैं। इसे ले कर कई बार शिकायतें भी की गई है, पर अब तक इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की हो रही बदहाली पर ध्यान देते हुए इसे सुधारा जाए और यहां पर लाइटें भी लगाई जाए। जिससे गड्ढों की वजह से यहां पर हादसे ना हो।
ये भी पढ़े: बिहार के नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में आज पूरे हुए 15 साल..