38 डॉक्टर और 52 पुलिसकर्मियों के बीच बैडमिंटन
सिंगल में डॉक्टर और डबल में पुलिस का कब्जा..

Bihar: बाहरी जिले में नेशनल डॉक्टर्स डे पर समाज के दो अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत डॉक्टरों और पुलिस के बीच के तालमेल को और गहरा बनाने के लिए पश्चिम विहार के सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक फ्रेंडली बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन रात में किया गया।डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने बताया की बाहरी जिले अलग-अलग चिकित्सीय संस्थानों में कार्यरत 38 डॉक्टरों और बाहरी जिले के 06 एसीपी सहित 46 पुलिसकर्मियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया।डॉ आशु इस चैंपियनशिप के सिंगल्स टाईटल के विनर रहे। जबकि डॉ अनिल भाटिया रनर अप बने। वहीं डबल्स टाईटल की ट्रॉफी पर इंस्पेक्टर प्रवीण और एसआई रवि की जोड़ी ने कब्जा जमाया, जबकि डॉ अंशु और डॉ संजय रनर अप रहे।विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई और सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की गई।
यें भी पढ़ें –5000 फिट की ऊंचाई पर निकलने लगा फ्लाइट में धुआं