बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बनी बजरंगी भाई जान,, पाकिस्तानी बच्चे को पाक रेंजरों को सौंपा
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ लिया, जिसकी उम्र मात्र 3 साल थी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ लिया, जिसकी उम्र मात्र 3 साल थी। वह सीमा पार करके अचानक भारतीय क्षेत्र में कल देर शाम प्रवेश कर गया था।शुक्रवार शाम करीब सवा 7 बजे के आसपास उसे BSF ने पकड़ा था। जब उस बच्चे से पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब ढंग से नही दे पा रहा था। बीएसएफ ने उसे सुरक्षित हिरासत में रख लिया।जांच में बीएसएफ की टीम को लगा की यह बच्चा अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर गया है। उसके बाद बीएसएफ ने इस मामले में पाक रेंजर्स से संपर्क किया। उन्होंने फिर बॉर्डर के साथ स्थित गांव में पता लगाया, तो जानकारी मिली कि एक बच्चा गायब हो गया है।रात लगभग पौने 10 बजे फिर पाकिस्तानी बच्चे को एक सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को बीएसएफ की टीम द्वारा वापस सौंप दिया गया। बच्चे को लेकर उसके पिता काफी खुश हुए, जो कुछ देर पहले तक उदास थे।पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है, की अनजाने में सीमा पार करने वालों को लेकर भी बीएसएफ की टीम हमेशा मानवीय रुख अपनाती रही है।
यें भी पढ़ें-हत्या के मामले का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार।