Kisan Mahapanchayat: महापंचायत से पहले किसान संगठनों में फूट, राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव ने उठाया ये बड़ा कदम
Sanyukt Kisan Morcha: बेरोजगारी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित किसान महापंचायत से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बीच फूट की खबरें सामने आने लगी हैं.

Sanyukt Kisan Morcha split: बेरोजगारी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज (22 अगस्त) किसानों का पहुंचना जारी है. हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी इजाजत नहीं मिली है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का कहना है कि जहां हमें रोका जाएगा वहीं पर हम प्रदर्शन करेंगे. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के बीच फूट की खबरें सामने आने लगी हैं.
टिकैत-योगेंद्र यादव ने बनाई महापंचायत से दूरी
जंतर-मंतर पर आयोजित किसान महापंचायत से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) में फूट की खबरें आने लगी है. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि महापंचायत से लेना-देना नहीं है. वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी अलग होने का ऐलान कर चुके हैं.
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने राकेश टिकैत को छोड़ा
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए जाने के दौरान दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद बॉर्डर से हिरासत में ले लिया था. इसके बाद पुलिस राकेश टिकैत को लेकर दिल्ली के मधु विहार थाने गई थी. हालांकि थाने के बाहर जब राकेश टिकैत के समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस ने उनको वापस दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर छोड़ दिया.