पानी पानी सॉन्ग का आया भोजपुरी वर्जन, खेसारी लाल ने गाया गान
खेसारी लाल यादव के हर नए गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है और उनका गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है।

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव के हर नए गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है और उनका गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है। खेसारी के फैंस को उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है. खेसारी अपने फैन्स के लिए बॉलीवुड रैपर बादशाह के सुपरहिट ‘पानी-पानी’ गाने का भोजपुरी वर्जन लेकर आने वाले हैं।
खेसारी ने सोमवार को इसका गाने का टीजर (Pani Pani Teaser) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर शेयर करते हुए खेसारी ने कैप्शन लिखा, “आप सभी का इंतजार यही खत्म होता है … पानी-पानी अब भोजपुरी में! टीज़र आउट! आप सभी को प्यार,” खेसारी के इस पोस्ट को 2 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, यूट्यूब पर इस टीजर को साढ़े 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने का म्यूजिक शुभाम राज ने दिया है। वहीं, इसके लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं. इसे कोरियोग्राफ स्वरूप राज मेडारा कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस निशांत सिंह ने किया है। यह पहली बार नहीं है जब खेसारी बॉलीवुड के किसी बड़े कलाकार के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे सोनू निगम के साथ ‘चला धनि हाली हाली’ नाम के गाने में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, कई इलाकों में कहर