अवैध शराब के बड़े मामले का खुलासा, 3582 क्वार्टर शराब का बरामद
गुलाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 3582 क्वार्टर शराब का बरामद किया है। जो हरियाणा से इनोवा गाड़ी में भरकर यहां दिल्ली प्रताप नगर इलाके में लाई गई थी।

दिल्ली:- गुलाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 3582 क्वार्टर शराब का बरामद किया है। जो हरियाणा से इनोवा गाड़ी में भरकर यहां दिल्ली प्रताप नगर इलाके में लाई गई थी। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार इस मामले में पुलिस टीम ने आशीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस इनोवा गाड़ी को भी जप्त कर लिया है, जिसमें शराब की खेप 72 कार्टून में भरकर लाई गई थी।
पुलिस के अनुसार इस शराब तस्करी के बारे में सब इंस्पेक्टर मिथलेश को सूचना मिली थी। उसी सूचना पर पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर सुबह-सुबह गाड़ी को ट्रेस किया। जिसमें शराब की खेप भरकर लाई गई थी और शराब की बड़ी बरामदगी करने में पुलिस टीम सफल रही। पूछताछ में पता चला कि आशीष के ऊपर पहले से गुलाबी बाग थाना में ही तीन मामले चल रहे हैं। आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है।
ये भी पढ़े : महिला बनाने लगी थी दूरी,तो लोहे का पाइप मारकर ले ली जान..