
द्वारका: द्वारका उपनगरी के सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित वेगास मॉल के पीछे बने नाले जगह- जगह से टूटे और बिना ढक्कन वाले नाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। आये दिन इन नालों में गिरने से लोगों को चोटें आती रहती हैं।
वेगास मॉल के पीछे स्थित नालों के ऊपर बने फुटपाथ पर कहीं गड्ढे हो चुके हैं तो कहीं मेन होल पर ढक्कन ही नहीं है। ये हालत किसी गाँव के इलाके की नहीं बल्कि द्वारका उपनगरी में करोड़ों की लागत से बने वेगास मॉल के पीछे की हैं।
द्वारका 14 मेट्रो स्टेशन और मॉल के पास होने की वजह से काफी संख्या में लोग इस फुटपाथ पर चलते हैं और अक्सर इनमे गिर कर चोटिल हो जाते हैं। लेकिन अब तक इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है।
दिन के वक़्त तो ये गड्ढे-नाले फिर भी दिख जाते हैं, लेकिन खासी दिक्कत रात के वक़्त होती है। क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा लाईट की व्यवस्था भी नहीं है। जिस वजह से यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीर अनजाने में इन नालों के गड्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं।