दिल्ली देहात के लोगों को मिली बड़ी राहत, 100 बेड के हॉस्पिटल की दिक्कत दूर
नजफगढ इलाके में केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सिजनयुक्त 100 बेड वाला हॉस्पिटल काफी समय से चालू नहीं हो पा रहा था। इसके क्षेत्र में पड़ने वाले 57 पेड़ रुकावट बन रहे थे, और फारेस्ट डिपार्टमेंट और दिल्ली सरकार इसे हटाने की मंजूरी नहीं दे रही थी। जिस वजह से ये हॉस्पिटल अब तक चालू नहीं हो पाया था। लेकिन अब फारेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से इन पेड़ों को हटाने की मंजूरी मिल गयी है।

दिल्ली देहात के नजफगढ इलाके में केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सिजनयुक्त 100 बेड वाला हॉस्पिटल काफी समय से चालू नहीं हो पा रहा था। इसके क्षेत्र में पड़ने वाले 57 पेड़ रुकावट बन रहे थे, और फारेस्ट डिपार्टमेंट और दिल्ली सरकार इसे हटाने की मंजूरी नहीं दे रही थी। जिस वजह से ये हॉस्पिटल अब तक चालू नहीं हो पाया था। लेकिन अब फारेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से इन पेड़ों को हटाने की मंजूरी मिल गयी है। जिसके बाद अब जल्द ही ये हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाएगा।
तस्वीरें दिल्ली देहात के नजफगढ स्थित 100 बेड वाले सरकारी हॉस्पिटल की हैं, जिनमे आप देख सकते हैं कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन हॉस्पिटल के एरिया में पड़ने वाले 57 पेड़ों की वजह से आ रही दिक्कतों के वजह से ये अब तक ये चालू नहीं हो पाया है।
काफी समय से इन पेड़ों को हटाए जाने के लिए कोशिश की जा रही थी, लेकिन दिल्ली सरकार और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट्स से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से इसे हटाया नहीं जा पा रहा था। इसी कारण हॉस्पिटल भी शुरू नहीं हो पाया।
लेकिन अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से मंजूरी मिल जाने के बाद, अब जल्द ही इन पेड़ों को हटा कर हॉस्पिटल को शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : लाल किला के सामने लगी भीषण आग, छोटी-छोटी कई दुकानों में लगी आग