Bihar News: गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट करने का लगाया आरोप।।
कन्हाई चौधरी, नवादा।
गोविंदपुर, नवादा :- बर्बरता के साथ पुलिस के द्वारा 3 लोगों को पिटाई किए जाने का आरोप परिजनों के द्वारा लगाया गया है घटना बुधवार की है जहां सरकंडा में तलाई के समीप दोपहर 3:00 बजे सरकंडा गांव के ही 3 लोग मुंशी मांझी के पुत्र वीर बहादुर मांझी व भागवत राम के पुत्र प्रकाश राम उर्फ जय प्रकाश राम तथा माहो मांझी के पुत्र राधो मांझी खेत में काम कर रहे थे तभी गोविंदपुर पुलिस वहां पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और अपने साथ थाना ले गए।
घटना के संबंध में वीर बहादुर मांझी के पिता मुंशी मांझी माता शांति देवी एवं पत्नी रामवती देवी साथ ही प्रकाश राम की पत्नी जमुनी देवी सभी ने मिलकर बताया कि ये सभी सरकंडा गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तलाई के पास खेत में काम कर रहे थे तभी गोविंदपुर पुलिस सिविल ड्रेस में उस स्थान पर पहुंचकर लात घुसा एवं डंडा से बेरहमी से पिटाई किया एवं पीटते हुए सभी को अपने साथ थाना ले गए और थाना में भी बेरहमी से पीटा गया उसके बाद दोनों को लॉकअप में बंद कर गुरुवार को जेल भेज दिया वही खेत में काम कर रहे तीसरे व्यक्ति राधो मांझी ने बताया कि हम सभी तीनों खेत में काम कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस पहुंच कर हाथ पैर को गमछे से बांध दिया और लात घुसा एवं डंडे से बेरहमी से पिटाई किया , जिससे शरीर पर कई जगह चोटे आई है।
हम सभी लोगों को पीटते हुए अपने साथ थाना ले गए और एक कमरे में ले जाकर हाथ पैर को गमछे से बांधकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बारी-बारी से तीनों लोगों को लगभग आधे घंटे तक जमकर धुनाई कर दी जिससे शरीर पर कई जख्म के निशान भी हैं यहां तक की उल्टा लिटा कर मारा पीटा गया खेत पर काम करने वक्त आए सभी पुलिसकर्मी सादे लिबास में थे सबसे अधिक मारपीट थाना के एएसआई बादशाह तिवारी के द्वारा किया गया मारपीट करने के बाद वीर बहादुर मांझी एवं प्रकाश राम को लॉकअप में बंद कर दिया एवं हमें संध्या 5:00 थाना से छोड़ा गया जबकि छोड़ने के एवज में पुलिस के द्वारा ₹1000 मांगा जा रहा था जो देने में मैं असमर्थ था.वीर बहादुर मांझी के पिता मुंशी माझी ने बताया कि पुलिस के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद न्यायालय में भेजने से पूर्व थाना में पुलिस कर्मियों के द्वारा हमारे पुत्र से सादे कागज पर न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष मारपीट की घटना को जिक्र ना करने को लेकर धमकी देकर लिखवा लिया गया था।
वही इस बात को लेकर रजौली डीएसपी से बात करने पर बताया कि पुलिस द्वारा मारपीट करने का कोई जानकारी नहीं है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा कुछ सिकायत आई थी मैंने संज्ञान लिया और वरीय पदाधिकारी के पास लेटर भेज दिया गया है।