बिहार: अपराधियों के विरोध में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव व्यवहार न्यायालय के तारीख पर पहुंचे सुपौल कोर्ट, सुपौल कोर्ट हाजिर होने से पहले जाप कार्यकर्त्ता दिलखुश ठाकुर के आवास पर किया प्रेस को संबोधित

सुपौल
नजीर आलम की रिपोर्ट
जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव व्यवहार न्यायालय के तारीख पर पहुंचे सुपौल कोर्ट, सुपौल कोर्ट हाजिर होने से पहले जाप कार्यकर्त्ता दिलखुश ठाकुर के आवास पर किया प्रेस को संबोधित, पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर सरकार की विधि व्यवस्था का विरोध किया।
जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव
उन्होंने कहा बिहार में खाद्य बीज की किल्लत चल रही है जगह जगह किसान आन्दोलन कर रहे हैं किन्तु पुलिस समाधान के बजाय लाठी बरसाती है । आये दिन हत्या हो रही है अपराधी बेलगाम हो गए हैं , शराब पीने वाले को पुलिस पकड़ लेती है किंतु माफियाओं को नहीं पकड़ पाती है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस को पीने वाले की खबर हो जाती है किंतु बेचने वाले की खबर नहीं हो पाती है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देर रात पहुँचे IGI एयरपोर्ट