बिहार: प्रशासन की सख्ती, कोरोना मानकों के उल्लंघन पर 12 दुकानें सील
गुरुवार को प्रशासन की ओर से शहर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई। इसमें 13 दुकान में दुकानदार और ग्राहक बगैर मास्क के पकड़े गए। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया।

पटना प्रशासन में व्यापारियों को व्यवसाय करने में थोड़ी छूट दी है लेकिन अब भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले लापरवाही कर रहे हैं। गुरुवार को प्रशासन की ओर से शहर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई। इसमें 13 दुकान में दुकानदार और ग्राहक बगैर मास्क के पकड़े गए। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया।
सदर अनुमंडल अधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुनाईचक और मौर्य कॉम्प्लेक्स में दुकानों की जांच की गई। उसमें सात दुकान में बगैर मास्क के दुकानदार और ग्राहक पकड़े गए। सभी दुकानों को सील कर दिया गया। ये अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगी। कुछ दुकानें रात 8 बजे के बाद भी संचालित हो रही थीं, जिन पर कार्रवाई की गई है। इधर मसौढ़ी में भी दुकानों की जांच की गई। इसमें 5 दुकानदार बगैर मास्क के पकड़े गए थे। इन 5 दुकानों को भी सील कर दिया गया।
पटना के 100 इलाकों में मास्क चेकिंग
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन का मास्क जांच अभियान जारी है। इसके तहत गुरुवार को जिले में 100 जगहों पर 950 लोग बगैर मास्क के पकड़े गए। 165 दुकानों की भी जांच की गई, जिनमें पांच ऐसे दुकानदार थे जो बगैर मास्क के दुकान संचालित कर रहे थे।
ये भी पढ़े : मास्क के चक्कर में महंगा पड़ा थप्पड़ मारना, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी