बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर ले गई पुलिस
शराब नीति के खिलाफ आज दिल्ली के 15 अलग-अलग जगहों पर बीजेपी का प्रोटेस्ट सुबह से चल रहा था। जिसको लेकर सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ पर भी बीजेपी के कार्यकर्ता सुबह से धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

वीरेंद्र कुमार की रिर्पोट
दिल्ली सरकार के शराब नीति के खिलाफ आज दिल्ली के 15 अलग-अलग जगहों पर बीजेपी का प्रोटेस्ट सुबह से चल रहा था। जिसको लेकर सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ पर भी बीजेपी के कार्यकर्ता सुबह से धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम धीरे-धीरे करके पहुंचने लगी और बीच में कई बार अनाउंसमेंट करके समझाने की कोशिश की। लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं समझे तो वहां पर बस लाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बस के अंदर भरकर दिल्ली पुलिस की टीम अलग-अलग थाना ले गई। जिससे कि काफी देर तक यहां पर लगा जाम आखिरकार खुल गया और लोगों की ने राहत की सांस ली।
इस दौरान पूर्व मेयर, जिला अध्यक्ष और बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर अपनी बातें मीडिया के सामने रखी।
ये भी पढ़े : शाकुंतलम सोसायटी की दीवार को बना दिया पेशाबघर, लोग बदबू से परेशान