
द्वारका: द्वारका नॉर्थ और स्पेशल स्टाफ पुलिस की जॉइंट टीमों ने घर लौट रहे बाइक सवार की पिटाई कर ब्लाइंड बाइक लूट के मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पंकज गोदारा के रूप में हुई है। ये ककरौला के विकास विहार का रहने वाला है। इसके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद किया है।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार द्वारका नॉर्थ पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 23 नवंबर की रात अपने काम से वापस घर लौटने के दौरान जब 11:30 बजे श्याम विहार के पास पहुंचा तो एक अंजान सख्श ने उसका रास्ता रोका और फिर उसकी पिटाई करने के बाद बाइक लूट कर फरार हो गया।
मेन रोड पर हुई लूट की गंभीरता को देखते हुए द्वारका नॉर्थ और स्पेशल स्टाफ ऑपेरशन की जॉइंट टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया। पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर संदिग्ध की पहचान में लग गयी। साथ ही सूत्रों को भी सक्रिय किया गया।
जांच में जुटी पुलिस को 9 दिसंबर को सूत्रों से वारदात के आरोपी के द्वारका सेक्टर 14 इलाके में अपने दोस्त से मिलने के लिये आने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया।
उसके पास से लुटी गयी बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ और जांच में उस पर पहले से एक लूट के मामले का होने का पता चला। इस मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।