
द्वरका: बिंदापुर थाना इलाके में 1-2 जुलाई की आधी रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा दूसरे बाइक सवार पर चलाई गई कई राउंड फायरिंग के मामले का खुलासा ऑपरेशन सेल की टीम ने आखिरकार कर लिया है। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 6 पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जिससे पूरी वारदात के बारे में पुलिस को पता चल सके। कैसे इन्होंने प्लानिंग की थी, कहाँ से हथियार मिला था। साथ ही इस वारदात में और कौन कौन लोग शामिल हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी की निशानदेही पर पुलिस उन तक पहुंच सके।गौरतलब है कि बिंदापुर इलाके में एक-दो जुलाई की आधी रात बाइक पर सवार कपिल को दूसरे बाइक पर सवार बदमाशों ने कई गोलियां मारी थी। वह अपने एक दोस्त प्रिंस के साथ राजापुरी के पास से गुजर रहा था। तभी उस पर अचानक गोलियां चलाई गई। पहले उसे तुरंत नजदीक के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया। जहां हालत चिंताजनक होने के कारण वहां से एम्स में रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।उस मामले में पता चला था, की कपिल हत्या के एक मामले में शामिल है। वह जेल से बेल पर लगभग एक साल से बाहर चल रहा था।