उत्तर प्रदेश
बिल्ली के काटने पर मेरठ में हुई खूनी झड़प, 2 महिलाओं समेत 8 लोग हुए घायल
मेरठ में पालतू बिल्ली के काटने पर दो पक्षों में खूनी दंगे शुरू हो गया! बवाल इतना बढ़ा की मारपीट में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पालतू बिल्ली के काटने पर दो पक्षों में खूनी दंगे शुरू हो गया, बवाल इतना बढ़ा की मारपीट में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. वही पुलिस को मिली वीडियो के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक बिल्ली ने पड़ोसी शाहजाद के घर में घुसकर उसकी बेटी पर हमला कर दिया था उस दिन लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था लेकिन रविवार को फिर एक बिल्ली शहजाद के घर में घुस आई और उसकी पत्नी श्यामा पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
ये भी पढ़े : दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मरीज