मो नजीर आलम, सुपौल।
सुपौल जिला के भीमनगर एसएसबी की टीम ने ड्रग तस्करी और प्रतिबंधित दवाई की सप्लाई करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नेपाल के योगानंद मंडल, पंकज सिंह, मुकेश कुमार मंडल और उसके अन्य साथी ललन मेहता को अररिया से पकड़ा गया है। ये भारत से ब्राउन शुगर खरीदकर कार से बॉर्डर पार करने वाले थे। उसी दौरान चेकपोस्ट पर ओपी अध्यक्ष एन के कार्मिक, डिप्टी कमांडेन्ट रूपेश शर्मा, निरीक्षक विकास चन्द्र विश्वास ने मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर चेक पोस्ट पर चेकिंग करके तीन को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर एक के पैकेट से 35 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर बरामद हुआ। आरोपी योगानंद मंडल ने पूछताछ में बताया की बरामद ब्राउन शुगर अररिया से खरीदकर लाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुये ललन मेहता को हिरासत में लिया, तलाशी में उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर कार से आठ किलो गाँजा, प्रतिबंधित दवाई के 2100 टेबलेट और 5970 कैप्सूल आदि बरामद किया गया।
कारवाई करने वाली टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, संतोश कुमार निराला और मनोज प्रसाद सिंह आदि भी शामिल थे।