साउथ मूवी के सुपरस्टार महेश बाबू सहित बॉलीवुड स्टार्स को हुआ कोरोना
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वरा भास्कर और महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर कोरोना से संक्रमित होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की है।

कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में बॉलीवुड, टीवी जगत और साउथ के सेलेब्स आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वरा भास्कर और महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर कोरोना से संक्रमित होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की है।
महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा, ‘सभी जरूरी सावधानी बरतने के बाद मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही मैं मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से टेस्ट कराने के लिए अपील है। वैक्सीन न लेने वालों से मैं अपील करता हूं कि वह अपना वैक्सीनेशन जल्द से जल्द कराएं ताकि अस्पताल में जाने के रिस्क को कम कर सकें। कृप्या कोविड नियमों का पालन करें।’
ये भी पढ़े :‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर पाक सांसद का जोरदार डांस, वीडियो वायरल