BREAKING NEWS: मऊ में सपा नेता के घर इनकम टैक्स का छापा
मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स ने शनिवार की सुबह छापा मारा है।बता दें कि उनके घर पर पिछले दो घंटे से छापेमार की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर इनकम टैक्स ने शनिवार की सुबह छापा मारा है।बता दें कि उनके घर पर पिछले दो घंटे से छापेमार की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।
बता दें कि इनकम टैक्स की टीम वाराणसी से मऊ पहुंची है, इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। बता दें कि छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।
सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम शहर कोतवाली के सहादतपुरा में राजीव राय के घर पहुंची, जैसे ही इसकी भनक सपा कार्यकर्ताओं को लगी, वह राजीव राय के घर के बाहर जमा होने लगे। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई।
ये भी पढ़े: शॉप लाईसेंस प्रोसेसिंग शुल्क में 50 गुना इजाफा, दुकानदार नाराज