
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट Omicron Virus की दहशत के बीच बताया जा रहा है की दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी से आया एक भारतीय मूल का नागरिक कोरोना संक्रमित पाया गया है। बीते दो दिनों में एयरपोर्ट में हुए 2700 कोविड जांच में ये अकेला पॉजिटिव मिला है। ये दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश का रहने वाला है। उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेज दिया गया है।
कितना खतरनाक है ऑमिक्रॉन वेरिएंट…
दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से छह गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा वही वैरिएंट है जिसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी। यह वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा दे सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, हुआ जोरदार स्वागत