मोबाईल लूटने वाले 2 बदमाशों को बुराड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्कूटी से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो दोस्तों को बुराड़ी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कुणाल त्यागी और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

स्कूटी से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो दोस्तों को बुराड़ी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कुणाल त्यागी और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। यह दोनों कमल विहार और संत नगर के रहने वाले हैं। इनके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद कर लिया गया है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 17 फरवरी को जब एक लड़की दोपहर 3:00 बजे के आसपास अपने घर जा रही थी। उसी दौरान बुराड़ी के लेबर चौक के पास दो लड़के स्कूटी से पहुंचे और उसका मोबाइल पलक झपकते छीनकर फरार हो गए। लड़की ने शोर मचाया तब तक दोनो फरार हो चुके थे। उसकी शिकायत पर बुराड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया।
एसएचओ राजेंद्र प्रसाद की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल रईस और प्रदीप की टीम ने वारदात के बारे में छानबीन शुरू की। जहां पर वारदात हुई थी, वहां से लेकर आसपास के जगह पर काफी सीसीटीवी फुटेज चेक किया। साथ ही टेक्निकल सर्विस और लोकल इंटेलिजेंस से भी मामले की जांच करती रही। जिसका नतीजा यह हुआ कि इनके बारे में पता चल गया।
पुलिस टीम ने फिर ट्रैप लगाकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को जब्त कर लिया गया। पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है, कि और उन्होंने पहले इस तरह की कितनी वारदात को अंजाम दिया है।