नहीं थम रही तेल पर महंगाई, पेट्रोल-डीजल आज फिर 80 पैसे हुआ महंगा
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज, 30 मार्च 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में इजाफा कर दिया गया है.

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज, 30 मार्च 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में इजाफा कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
देश भर में महंगे पेट्रोल से लोग परेशान हैं, लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. इस बीच बीते 9 दिन से तेल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है. आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…
दिल्ली
पेट्रोल- 101.01 रुपये प्रति लीटर
डीजल-92.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल- 115.88 रुपये प्रति लीटर
डीजल-100.10 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल- 106.69 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 96.76 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल- 110.52 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 95.42 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं. तब से अब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है. 29 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपये 60 पैसे महंगा हो गया है. बता दें कि 24 मार्च को पेट्रोल के दाम स्थिर थे.
किस दिन कितने बढ़े दाम?
22 मार्च- 80 पैसे
23 मार्च- 80 पैसे
25 मार्च- 80 पैसे
26 मार्च- 80 पैसे
27 मार्च- 50 पैसे
28 मार्च- 30 पैसे
29 मार्च- 80 पैसे
30 मार्च- 80 पैसे
अभी नहीं थमेगी पेट्रोल-डीजल पर महंगाई!
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे, जिसका असर अब भारत में देखने को मिल रहा है. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में अब क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट आ चुकी है. लेकिन राष्ट्रीय बाजार में अब पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. 22 मार्च से अब तक यानी 9 दिन में 8 बार तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं.