मीटिंग आयोजित कर जमीनों के अवैध कब्जे से दूर रहने का दिया निर्देश
लॉ एंड ऑर्डर को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पुलिस एक तरफ जहाँ लगातार पट्रोलिंग कर अपराधियों में खौफ और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ आरडब्लूए, एमडब्लूए, और अन्य स्थानीय समूहों के साथ मीटिंग कर कम्युनिटी पुलिसिंग में भी लगी है।

द्वारका: द्वारका जिले के लॉ एंड ऑर्डर को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पुलिस एक तरफ जहाँ लगातार पट्रोलिंग कर अपराधियों में खौफ और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ आरडब्लूए, एमडब्लूए, और अन्य स्थानीय समूहों के साथ मीटिंग कर कम्युनिटी पुलिसिंग में भी लगी है।

इसी क्रम में द्वारका के डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में डीसीपी शंकर चौधरी ने जिले के प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मीटिंग आयोजित कर उनसे बातचीत की। इस मीटिंग में द्वारका जिले के नजफगढ, छावला, बाबा हरिदास नगर, जाफ़रपुर कलां और मोहन गार्डेन आदि इलाकों के प्रॉपर्टी डीलर पहूँचे थे।
इस दौरान डीसीपी ने उन्हें कहा किया कि वो द्वारका इलाके में किसी भी तरह की पुल प्लॉट कब्जे या एग्रीकल्चरल लैंड की प्लॉटिंग में संलिप्त ना हों। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि जो भी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाये जाएंगे। उनके खिलाफ विधि सम्मत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि, इससे पहले स्ट्रीट क्राइम रोकने, बदमाशों में खौफ पैदा करने और लोगों में आत्म विश्वास जगाने के उद्देश्य से द्वारका जिला की पुलिस टीम ने सामूहिक पेट्रोलिंग की थी। जिसमे लगभग 200 बाईक पर सवार पुलिस के जवान सायरन बजाते हूए एक साथ इलाके में घूमते नजर आए थे।