गौशाला में गौ माता की पूजा और सेवा कर मंगल कामना के साथ लिया आशीर्वाद
गोपाल नगर स्थित गौशाले में जा कर गौ माता की पूजा और सेवा कर, नए साल के मंगलमय होने की कामना के साथ उनका आशीर्वाद ले कर दिन और साल की शुरुआत की।

नए साल के मौके पर लोग दिन और साल की शुरुआत मंदिरों में भगवान की पूजा और उनका आशीर्वाद ले कर करते हैं। लेकिन दिल्ली देहात के कई इलाकों के लोग, गोपाल नगर स्थित गौशाले में जा कर गौ माता की पूजा और सेवा कर, नए साल के मंगलमय होने की कामना के साथ उनका आशीर्वाद ले कर दिन और साल की शुरुआत की।
तस्वीरे गोपाल नगर-सुरखपुर रोड स्थित गौशाले की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि लोग गौशाला पहुंच कर गौ माता का आशीर्वाद ले रहे हैं, साथ ही गौ माता की सेवा में भी लगे हुए हैं।
यहाँ पहुँचे गौ भक्तों ने बताया कि सनातन धर्म मे गौ माता को बहुत अधिक महत्व दिया गया है, और उनका सनातन धर्म मे काफी विश्वास है। इसलिए उनके घरों में पहली रोटी गौ माता के लिए निकाली जाती है।
संजय राठी, गोपाल नगर स्थानीय निवासी
लोगों का कहना है कि साल के पहले दिन सब के लिए मंगल कामना के साथ गौ माता की पूजा और सेवा कर साल की शुरुआत करने के उद्देश्य से ये लोग गौशाला पहुंचे और उनका आशीर्वाद लेते हुए उन्हें चारा और गुड़ खिलाया।
ये भी पढ़े : शाकुंतलम सोसायटी की दीवार को बना दिया पेशाबघर, लोग बदबू से परेशान