CAIFAN ने अवैध रूप से रह रही अफ्रीकी महिला को किया डिपोर्ट
सेल अगेंस्ट इल्लीगल फॉरेनर्स एंड नारकोटिक्स की टीम ने (CAIFAN) ने अवैध रूप से रह रही एक अफ्रीकन महिला नागरिक को पकड़ा है।

दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से रह अफ्रिकनों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है, इसी क्रम में द्वारका जिले की सेल अगेंस्ट इल्लीगल फॉरेनर्स एंड नारकोटिक्स की टीम ने (CAIFAN) ने अवैध रूप से रह रही एक अफ्रीकन महिला नागरिक को पकड़ा है।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार इन्हें CAIFAN के एसआई सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश और महिला कांस्टेबल सोनु ने वैरिफिकेशन के दौरान इस अफ्रीकी महिला को पकड़ा है। इसकी पहचान अयोमीडे फसहेउँ (Ayomide Fasheun) के रूप में हुई है। ये नाइजीरिया की रहने वाली है।
पुलिस ने वैरिफिकेशन के दौरान पूछताछ और जांच में जब वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की तो वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाई। महिला का वीजा एक्सपायर हो चुका था और ओवर स्टेइंग को ले कर वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए महिला को FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए लामपुर के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद