कार-बाईक चोरी करने के गैंग का खुलासा,,,5 गिरफ्तार, नाबालिक भी हिरासत में
बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने रिसीवर सहित पांच ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। जबकि छठा नाबालिक है, उसके खिलाफ जुवनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने रिसीवर सहित पांच ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। जबकि छठा नाबालिक है, उसके खिलाफ जुवनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इनके पास से पुलिस ने 4 गाड़ियां दो टू व्हीलर बरामद किया। जिनमें से मारुति इको गाड़ी को पुलिस ने डिस्मेंटल हालत में बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सनी झा, एहसान, फारूक, प्रताप और एक महिला सुलोचना के रूप में हुई है। जबकि छठा नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में पता चला कि यह गैंग वारदात को अंजाम देने के लिए अपने किसी टू व्हीलर या फोर व्हीलर का इस्तेमाल नहीं करता था। बल्कि इसके लिए कैब हायर करता था और चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए डिजिटल पेमेंट करता था
ये भी पढ़े : मास्क के चक्कर में महंगा पड़ा थप्पड़ मारना, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी