मोबाइल छीन कर भाग रहे एक स्नैचर को रंगे हाथों पकड़ा, 10 मामलों का खुलासा
बिंदापुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसनके अपने साथी के साथ मिल कर कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके पास से वारदात में इतेमाल की गई स्कूटी सहित 7 मोबाइल बरामद किया गया है।

बिंदापुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसनके अपने साथी के साथ मिल कर कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके पास से वारदात में इतेमाल की गई स्कूटी सहित 7 मोबाइल बरामद किया गया है।एडिशनल डीसीपी द्वारका, विक्रम सिंह के अनुसार, इसकी पहचान अंश के रूप में हुई है। ये एक वेगाबोंड है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 मामलों का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार बिंदापुर पुलिस के कॉन्स्टेबल महेश कुमार ने इलाके में पट्रोलिंग के दौरान मच्छी मार्केट के पास उस वक़्त पकड़ा जब ये स्कूटी पर अपने साथी के साथ मिल कर एक राहगीर से मोबाइल छीन कर भाग रहा था। हालांकि इसका साथी बच निकलने में कामयाब रहा।
इसके पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और राहगीर से स्नैच किये गए मोबाइल के अलावा 6 और मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है। साथ ही इसके साथी की तलाश में भी लग गयी है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड