अवैध रूप से इलाके में रह रहे नायजीरियनों को पकड़ा, पुलिस ने किया डिपोर्ट
विदेशियों के सत्यापन और अवैध रूप से रहने वालों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है। इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 5 नायजीरियनों को पकड़ा है।

दिल्ली में रह रहे विदेशियों के सत्यापन और अवैध रूप से रहने वालों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है। इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 5 नायजीरियनों को पकड़ा है। ये सभी उत्तम नगर इलाके में किराए पर रह रहे थे।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार एसएचओ उत्तम नगर के नेतृत्व में एएसआई प्रवीण, कॉन्स्टेबल प्रवीण और महिला कांस्टेबल निर्मला की टीम ने पकड़ा है।
पुलिस ने वैरिफिकेशन के दौरान पूछताछ और जांच में जब वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की तो वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए। सभी का वीजा एक्सपायर हो चुका था और ओवर स्टेइंग को ले कर कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने सभी को हिरासत में ले कर FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जहां से उन्हें डिपोर्ट किये जाने तक लामपुर के डिटेंशन भेज दिया गया है।