मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों को धर दबोचा

सदर बाजार थाना की पुलिस टीम ने दो रॉबर्स को रंगे हाथों पकड़ा है। जब ये रॉबरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। इनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरों की पहचान जतिन और सौरभ के रूप में हुई है। यह दोनों मोतिया खान और नबी करीम इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार रात 8:45 बजे के आसपास इन्होंने दरभंगा, बिहार के रहने वाले एक शख्स से सदर बाजार रेलवे स्टेशन के पास कुतुब रोड पर मोबाइल छीन लिया था। लेकिन पीड़ित ने पीछा करके शोर मचाना शुरू कर दिया। एसीपी प्रज्ञा आनन्द की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव की देखरेख में वहां पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल गिरिराज और मनीष ने शोर मचाकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। पुलिस टीम ने कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पकड़ लिया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पता चला कि पहले से ये नबी करीम के मामले में शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़े : अफ्रीकियों के खिलाफ जारी जांच अभियान में एक और नाईजीरियन गिरफ्तार।