Uncategorized

चांदनी चौक फायर, 13 घन्टे बाद भी नही बुझी पूरी तरह आग

मौके पर 22 गाड़ियां पूरी तरह बुझाने में लगी हुई

  1. लाल किला के सामने चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्किट में बीती रात लगी भीषण आग पर 13 घन्टे बाद कंट्रोल कर लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की पूरी तरह काबू पाने की कोशिश में मौके पर फायर की टीम लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर फायर की 22 गाड़ियां काम कर रही थी। डिविजनल फायर ऑफिसर डॉ. संजय तोमर के साथ 100 से ज्यादा फायरकर्मी पूरी तरह आग बुझाने में मौके पर जुटे हुए थे। इसे पूरी तरह बुझाने में और कई घंटों का समय लग सकता है।

रात से ही गिर रहा बिल्डिंग का अलग-अलग हिस्सा

मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर ने बताया कि बिल्डिंग का हिस्सा रात से ही गिर रहा था। सुबह से भी बिल्डिंग का कई हिस्सा अचानक गिर रहा है। जिसकी वजह से फायर कर्मियों की टीम बचते बचाते हुए आग को पूरी तरीके से समाप्त करने में लगी हुई है। बिल्डिंग का कभी कोई हिस्सा गिर जाता है, तो कभी कोई हिस्सा।

मार्किट बन्द होते ही लगी थी आग, इसलिए बची जान

आग की चपेट में आने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जल गई। करोड़ों का सामान भी जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि आग उस समय लगी, जब मार्केट की दुकान लगभग बंद हो चुकी थी। इसलिए कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। समय पर लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई।

रात 9:19 पर मिली कंट्रोल रूम को आग की सूचना

चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया की रात 9:19 पर बजे के आसपास चांदनी चौक की शॉप में आग लगने की फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत अलग-अलग फायर स्टेशनों से गाड़ियां भेज दी गई। मौके स्टेशन ऑफिसर रामखिलाड़ी, सब ऑफिसर सुशील और उसके बाद असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर राजेश शुक्ला को मौके पर भेजा गया। जैसे-जैसे और सूचना मिलती गई फायर की गाड़ियां उसी हिसाब से और तुरन्त तुरन्त पहुंचती गई। देर रात तक मौके पर 40 से ज्यादा फायर की गाड़ियां भेजा जा चुकी थी।

देर रात 10 : 55 पर फायर को सीरियस किया घोषित

देर रात लगभग 10:55 बजे डिविजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस की आग को सीरियस डिक्लेअर किया और इसके बाद मौके पर जहां गाड़ियों की संख्या और बढ़ा दी गई वही दिल्ली के यमुनापार कनॉट प्लेस द्वारका आदि इलाकों से भी फायर ऑफिसर की टीम पहुंच गई। मौके पर चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर धर्मपाल भारद्वाज, एस के दुआ, डिवीजनल ऑफिसर मुकेश वर्मा, मनोज शर्मा, वेदपाल, असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर आर के शुक्ला, नागेंद्र, रविन्द्र, कौशल किशोर सहित दो दर्जन से ज्यादा फायर के ऑफिसर मौके पर रात भर आग बुझाने की कार्रवाई में टीम के साथ जुटे रहे।

पुलिस, सिविल डिफेंस, कैट एंबुलेंस भी पहुंची

रास्ता छोटा होने, बिजली के तारों का बिछा होने के कारण भी फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में मुश्किलें पैदा हो रही थी। इस दौरान मौके पर लोकल पुलिस, सिविल डिफेंस, कैट एंबुलेंस की गाड़ियां भी एहतियात के लिए पहुंच गई थी। आग बुझाने के लिए वाटर टेंडर के अलावा वाटर बाउजर और फायर की दूसरी गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया।

डीसीपी सागर सिंह कलसी खुद करते रहे अनाउंसमेंट

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सागर सिंह कलसी भी दूसरे ऑफिसरों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों और भीड़भाड़ को अनाउंसमेंट करके हटाया। जिससे कि फायर की गाड़ियां तुरन्त-तुरन्त अंदर पहुंचती रहे और आग पर काबू पाने में कोई दिक्कत नहीं हो। किसी भी विषम परिस्थिति में मौके पर राहत बचाव कार्य को ज्यादा तेज किया जा सके।

लाखों करोड़ों का नुकसान, दुखी हैं दुकानदार

आग लगने के कारणों का ठोस पता नहीं चल पाया है। वह जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन इस आग में काफी दुकानें जलकर खाक हो गई और लाखों-करोड़ों का नुकसान हो गया। जिससे यहां के दुकानदार काफी आहत और दुखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button