CHATRA NEWS || सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक, DC बोले…
डा फहीम अहमद, चतरा।
बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए केन्द्र सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में डी सी अबु इमरान के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय चतरा द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस जागरूकता अभियान को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित डी सी अबु इमरान ने सड़क सुरक्षा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारें में लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही समाहरणालय परिसर से जतराहीबाग चौक तक विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाला गया।
डीसी ने कहा कि बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए इसपर नियंत्रण हेतु पुरे जिले भर में 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है। युवा पीड़ी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते है, तीन लोड लेकर चलते है, वहीं चार पहिया में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते है साथ ही नशा कर वाहन चलाते है। सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन नहीं करने के कारण ऐसे लोगों कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु होती है। उन्होने मौके पर आमजनों से अपील किया कि अपने 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को वाहन चलाने न दें एवं सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन करें। जिससे हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके।
सड़क सुरक्षा नियमों के तहत एमभी एक्ट के अनुसार बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन से यात्रा करने पर धारा 194(ठ) के तहत 1000रू. का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन में यात्रा करते पकड़े जाने पर मोटर वाहन (अधिनियम) 1988 की धारा 194(क्) के तहत 1000रू. का जुर्माना या तीन माह तक ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दंडित किया जायेगा।
सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट आपकी जान बचाने में सहायक साबित हो सकता है।
इससे जरूरत पड़ने पर वाहन को रोकना आसान हो जाता है और आपको सड़क पर किसी भी बदलाव पर वाहन नियंत्रित करने का पर्याप्त समय मिलता है।
अपने वाहन और सामने वाले वाहन के बीच समुचित सुरक्षित अनुगामी दूरी बनाये रखें।
नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलायें। नशे में वाहन चलाना आपके और सड़क पर अन्य लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।