अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
बटनदार चाकू लेकर वारदात करने निकले छावला के रहने वाले एक बदमाश को द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया। साथ ही बटनदार चाकू भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ कुलकुल के रूप में हुई है। यह छावला के गोयला डेयरी का रहने वाला है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसके ऊपर पहले से नजफगढ़ और छावला थाने में 4 मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी से द्वारका साउथ और बिंदापुर थाने के 4 मामलों का खुलासा किया गया है।
इसे एसीपी रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआई महेश और उमेश की टीम ने एक इंफॉर्मेशन पर गिरफ्तार किया है। यह स्नैचिंग के मामले में द्वारका पुलिस का वांटेड था। चाकू लेकर यह वारदात के लिए निकला था। इसे सेक्टर 1 द्वारका के पास पुलिस ने ट्रेप किया। इसके खिलाफ द्वारका साउथ थाने में अर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। आगे की छानबीन की जा रही है।