Chinese ship: श्रीलंका में जासूसी जहाज की एंट्री रोकने से बौखलाया चीन, भारत को लेकर कही ये बात
Chinese spy ship: चीन के विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर श्रीलंका पर दबाव डालना समझ से परे है. रिपोर्ट में श्रीलंका के कदम के लिए भारत की ओर से जताई गई चिंताओं को जिम्मेदार बताया गया है.

Spy ship of China: भारत के दबाव के बाद श्रीलंका के हंबनटोटा पोर्ट (Hambantota Port) पर आ रहे चीन के जहाज को फिलहाल रोक दिया गया है. चीनी जहाज युआन वांग 5 (China ship Yuan Wang 5) के जरिए जासूसी के शक के बाद श्रीलंका की सरकार ने इसकी एंट्री रोकने के लिए कहा है. लेकिन अब चीन इस फैसले से बौखला गया है और उसने भारत पर निशाना साधा है. चीनी जहाज को रोकने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि सिक्योरिटी कंसर्न का हवाला देकर जहाज को रोकने के लिए श्रीलंका पर दवाब डालना समझ से परे (Senseless to pressure) है.
चीनी विदेश मंत्रालय का बयान
रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका ने चीन से कहा कि वह अपने जहाज युआन वांग 5 को हंबनटोटा पोर्ट पर आने से टाल दे क्योंकि भारत की ओर से इसे लेकर चिंता जाहिर की गई है. इस पोत को 11 से 17 अगस्त तक बंदरगाह पर पहुंचना था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि बीजिंग ने रिपोर्ट का संज्ञान लिया है और चीन-श्रीलंका के बीच सहयोग का चुनाव दोनों मुल्कों ने पूरी आजादी के साथ किया है. दोनों देशों के साझा हित मेल खाते हैं और यह किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाते.
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर श्रीलंक पर दबाव डालना समझ से परे है. रिपोर्ट में श्रीलंका के कदम के लिए भारत की ओर से जताई गई चिंताओं को जिम्मेदार बताया गया है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका एक संप्रभु राष्ट्र है और वह अपने विकास के हितों के मद्देनजर किसी भी तीसरे देश से संबंध बना सकता है. वांग ने कहा कि चीन संबंधित पक्षों से हमारी वैज्ञानिक खोजों को समझदार तरीके से देखने की अपील करता है और यह भी गुजारिश करता है कि चीन और श्रीलंका के बीच सामान्य आदान-प्रदान को बाधित करना बंद किया जाए.