Chor Arrested || 37 पैकेट सिगरेट, चॉकलेट चुराने वाले को पुलिस ने दबोचा!
मुकेश सिंह, नई दिल्ली।
भाटी माइंस इलाके में हुई एक शॉप में सेंधमारी की वारदात को समझाते हुए मैदानगढ़ी थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कार के अलावा चुराए गए सामान जिसमें 37 पैकेट सिगरेट, चॉकलेट, एनर्जी ड्रिंक, जूस आदि सामान भी बरामद किया है।
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से मैदानगढ़ी थाना के 4 मामलों का खुलासा किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान वरुण तवर के रूप में हुई है, यह फतेहपुर बेरी इलाके का रहने वाला है। पहले से इस पर वसंत कुंज नॉर्थ थाना में मामला दर्ज है।
इसे एसीपी महरौली की देखरेख में एसएचओ राजीव कुमार, भाटी माइंस चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष चौधरी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाकर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जब चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की थी। साथ ही हाल में जेल से बेल पर रिलीज हुए बदमाशों के बारे में पता लगाया और इसी सब छानबीन के आधार पर इसके बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई। गिरफ्तार आरोपी वरुण ने कहा कि अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसके बारे में और आगे की छानबीन कर रही है।