सीआईएसएफ ने बरामद किया 1 लाख 46 हजार कैश और जरूरी डाक्यूमेंट्स
कश्मीरी गेट स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर 1 लाख 46 हजार 900 रुपये कैश और आवश्यक डाक्यूमेंट्स सहित एक बैग को बरामद किया।

सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर 1 लाख 46 हजार 900 रुपये कैश और आवश्यक डाक्यूमेंट्स सहित एक बैग को बरामद किया। जिसे सीआईएसएफ ने ओनर ओनर का पता लगा कर उसके हवाले कर दिया।ड्यूटी के दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की नजर उस बैग पर पड़ी। जिस पर सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गयी। सुरक्षा के नजरिये से जांच के बाद खतरनाक सामग्री ना पाये जाने के बाद बैग को कंट्रोल रूम में जमा कर दिया गया।
सीआईएसएफ की टीम ने बैग के ओनर का पता लगाने के लिए प्लेटफार्म और परिसर में एनॉउंसमेन्ट किया जिसके बाद बैग के ओनर सरस्वती विहार के मनीष कुमार वहां पहुंचे। जिन्होंने हड़बड़ाहट में भूलवश बैग छूटने की बात बताई। सीआईएसएफ ने वेरिफिकेशन के बाद सही पाने पर आधिकारिक कार्रवाई के बाद बैग को उसके ओनर के हवाले जार दिया। बैग ओनर ने बैग को वापस पा कर खुशी जाहिर करते हुए सीआईएसएफ टीम को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: बड़े मॉल के पीछे बड़े-बड़े गड्ढे, बना रहता है जान का खतरा