जवालाहेड़ी मार्केट में सिविल डिफेंसकर्मियों की रैली
कभी कोरोना, तो कभी पॉल्युशन को कम करने के प्रयास में दूसरी एजेंसियों के साथ साथ दिल्ली के सिविल डिफेंस के भी वालंटियर बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले पश्चिम विहार स्थित जवालाहेड़ी मार्किट मे सिविल डिफेंस कर्मियों ने प्रदूषण के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया।

दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले पश्चिम विहार स्थित जवालाहेड़ी मार्किट मे सिविल डिफेंस कर्मियों ने प्रदूषण के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया। डिवीजन 143 द्वारा प्रदूषण के खिलाफ किए गए इस रैली में डिवीजनल वार्डन ओपी शर्मा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन एलडी जोशी और सिविल डिफेंस के काफी वॉलंटियर ने हिस्सा लिया।
इस रैली में DDMA के भी कुछ सदस्य शामिल रहे। रैली ज्वालाहेडी मार्केट से शुरु होकर एमसीडी बारात घर से होते हुए मैन रोड पर समाप्त हो गयी। सभी को स्वच्छता, मास्क और सोशल डिस्टैनसिंग के बारे में बताया गया।
दिल्ली में बढ़ रहे पॉल्युशन को देखते हुए दिल्ली सरकार के साथ कई संस्थाएं भी आगे आ कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी है। कहीं सरकार द्वारा एंटी स्मॉग गन लगाया जा रहा है, तो कहीं कुछ संस्थाओं द्वारा प्रदूषण को कम करने के प्रयास में ऑक्सिजन देने और प्रदूषण को कम करने वाले पेड़ों को लगाया जा रहा है।
प्रयास चाहे जिस तरह का हो, जरूरत इस समय दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने की है। इन प्रयासों से प्रदूषण के स्तर में अगर थोड़ी भी कमी आती है, तो निश्चित ही ये दिल्ली के लोगों के लिए काफी राहत भरी होगी।