रायपुर में 8 जनवरी होने वाली स्वच्छता रैली स्थगित, 24 घंटे में मिले 1615 नए संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 8 जनवरी को रायपुर में होने वाली स्वच्छता रैली को स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन के पालन में आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम सभाओं को स्थगित किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 8 जनवरी को रायपुर में होने वाली स्वच्छता रैली को स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन के पालन में आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम सभाओं को स्थगित किया गया है।रायपुर में 491 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1335 हो गई है।
संक्रमण के फैलाव के हिसाब से बिलासपुर दूसरे नंबर पर है। बुधवार को वहां 250 नए मरीज मिले। अब वहां मरीजों की संख्या बढ़कर 764 हो गई है। बढ़े हुए कोरोना संक्रमण की वजह से रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू लौट आया है। रायपुर में बुधवार रात 9 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया गया। पुलिस ने सड़कों-चौराहों पर उतरकर इसकी घोषणा की।
ये भी पढ़े : लाल किला के सामने लगी भीषण आग, छोटी-छोटी कई दुकानों में लगी आग