अहमद हसन को देखने KGMU के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर पहुंचे सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को करीब 7:30 बजे सपा नेता अहमद हसन को देखने केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर पहुंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी भी थे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को करीब 7:30 बजे सपा नेता अहमद हसन को देखने केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर पहुंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी भी थे। सीएम ने अहमद हसन से मुलाकात की। उनसे हालचाल पूछा। इस दौरान केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन संखवार भी मौजूद थे। योगी ने डॉक्टरों से बात कर अहमद हसन के इलाज की जानकारी ली। साथ ही उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
अहमद हसन सुबह में कार्डियोलॉजी में हुए थे भर्ती
अहमद हसन को गुरुवार को सुबह में लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था। उन्हें पेसमेकर लगाया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। उन्हें प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर डॉ. शरत चंद्रा की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: CTET 2021 की आज की दूसरी और 17 दिसंबर की दोनों पाली की परीक्षा कैंसिल