कांग्रेस ने उठाया सड़क निर्माण का बीड़ा, दो किलोमीटर पैदल चलकर लिया जायजा
जिले के अंतिम छोर पर स्थित बंगाल सीमा से सटे बैस्टमडांगा गांव के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से जोड़ने और दर्जनभर गांव के तकरीबन एक लाख की आबादी को यातायात सुविधा मुहैया कराने का प्रयास शुरू हो गया है।

मक़सूद आलम की रिर्पोट
पाकुड़: जिले के अंतिम छोर पर स्थित बंगाल सीमा से सटे बैस्टमडांगा गांव के ग्रामीणों को से जोड़ने और दर्जनभर गांव के तकरीबन एक लाख की आबादी को यातायात सुविधा मुहैया कराने का प्रयास शुरू हो गया है। पाकुड़ प्रखंड के देवतल्ला से बैस्टमडांगा गांव तक सड़क से होकर आवागमन में हो रही परेशानी से ग्रामीणों को जल्द छुटकारा मिलेगा।
प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर आलम ने इस सड़क के निर्माण का बीड़ा उठाया है। प्रदेश सचिव ने मंगलवार को खुद दो किलोमीटर पैदल चलकर बदहाल सड़क का जायजा लिया। उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम भी थे। प्रदेश सचिव आलम ने खेतों के बीच से होकर पूरे सड़कों का मुआयना किया। इस दौरान नक्शे को भी देखा, ताकि सड़क बनाने में किसी तरह की अड़चनें आने पर उसे सुलझाया जा सके।
ये भी पढ़े : दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मरीज