विश्व

भारत के इस पड़ोसी देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश! धर्मांतरण के लिए विदेशों से आ रही फंडिंग

Pakistan Conspiracy: भारत से सटे नेपाल के तराई इलाकों में कुल 694 मदरसे और मस्जिद की होने की जानकारी सामने आई है. इसमें 364 मस्जिदें और 330 मदरसे होने की जानकारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 2 साल में कतर, तुर्की, पाकिस्तान से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग नेपाल के मौजूद कट्टर इस्लामिक संगठनों को की गई है.

Nepal News: नेपाल को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में कुल 24 इस्लामिक संगठन सक्रिय हैं, जो भारत-नेपाल के बॉर्डर इलाकों समेत पूरे नेपाल में मदरसे और मस्जिदों के निर्माण में लगे हैं.  ज़ी मीडिया के पास एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है, जिसके मुताबिक सभी 24 इस्लामिक ग्रुप्स को विदेशों से हर साल करोड़ों रुपये की फंडिंग हो रही है. इसके जरिये नेपाल में धर्म परिवर्तन कराने के अलावा नए मदरसे और मस्जिदें बनाई जा रही हैं.

तराई इलाके में 694 मदरसे-मस्जिद

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से सटे नेपाल के तराई इलाकों में कुल 694 मदरसे और मस्जिद की होने की जानकारी सामने आई है. इसमें 364 मस्जिदें और 330 मदरसे होने की जानकारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 2 साल में कतर, तुर्की, पाकिस्तान से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग नेपाल के मौजूद कट्टर इस्लामिक संगठनों को की गई है. भारत से भी एक इस्लामिक संगठन ने कुल 47 करोड़ रुपये की फंडिंग नेपाल में मदरसे-मस्जिद बनाने के अलावा अन्य इस्लामिक गतिविधियों के लिए भेजी है.

आइए आपको बताते हैं किन देशों से  कितनी फंडिंग हुई है:

  • भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल में मस्जिद और मदरसे बनाने के लिए अक्टूबर 2020 में तुर्की और कतर से 350 करोड़ रुपये की फंडिंग.
  • अक्टूबर, 2021 में मदरसे के लिए 25 करोड़ रुपये की फंडिंग पकिस्तान से .
  • जनवरी, 2021 नेपाल में मदरसे के लिए कतर से 90 लाख रुपये की फंडिंग.
  • फरवरी, 2020 नेपाल में 100 करोड़ रुपये की फंडिंग एक इस्लामिक संगठन ने की.

एक गांव में चार-चार मदरसे

नेपाल-भारत सीमा पर हर तरफ यही हाल है. हम नेपाल की सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर एक ऐसे गांव में गए, जहां  एक ही गांव में चार-चार मदरसे मिले. हमें गांव वालों ने बताया कि इनमें से कुछ मदरसे बिल्कुल नए हैं. गांव में सरकारी स्कूल होने के बजाय यहां इन बच्चों को मदरसों में पढ़ाया जा रहा है.

सिद्धार्थनगर में नेपाल से सटे भारतीय इलाके में स्थित एक गांव के लोगों ने बताया कि गांव में चार मदरसे हैं, जिसमें से एक मदरसे के निर्माण का काम चल रहा है. मदरसों को बनाने में पैसा कहां से आ रहा है, इसका गांव वाले ठीक से जवाब नहीं दे पाए. कुछ ने कहा गांव वाले मिल कर मदरसे का खर्च उठा रहे हैं.

मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश!

कुछ दिनों पहले भी SSB की एक ऐसी ही रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर इलाकों में सैकड़ों की तादाद में बन रही मस्जिदों और मदरसों की संख्या पर चिंता जाहिर की गई थी. नेपाल से सटे इलाकों में मदरसे और मस्जिद बनाने के साथ-साथ नेपाल को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की भी साज़िश हो रही है. धर्मांतरण के लिए भी विदेशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग की जानकारी सामने आई है, जिसके जरिये नेपाल में रह रही हिन्दू आबादी को मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गल्फ देशों में नौकरी दिलाने के साथ-साथ पैसे का लालच देकर  नेपाल में लोगों का धर्मांतरण कराने की जानकारी सामने आई है.

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button