अफ्रीकियों के खिलाफ लगातार जांच अभियान, नायजीरियनों को किया डिपोर्ट
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है। इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 2 नायजीरियनों को पकड़ा है।

दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है। इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 2 नायजीरियनों को पकड़ा है। डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार इन्हें एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा है। इनकी पहचान JAMINA OKECHUKWUNNYIGIDE और RAPHAEL NZUBE MADUBUGHA के रूप में हुई है। ये दोनो नाइजीरिया के रहने वाले हैं और उत्तम नगर में किराए पर रह रहे थे।
पुलिस ने पट्रोलिंग के दौरान इलाके में घूम रहे अफ्रिकनों से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की। लेकिन वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए। दोनो का वीजा एक्सपायर हो चुका था। और ओवर स्टेइंग को ले कर कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनो को FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जहां से उन्हें डिपोर्ट करने के लिए लामपुर के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है।