दिल्ली

Corona cases in Delhi: तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में यहां 12306 नए मामले सामने आए हैं. वहीं वायरस से 43 लोगों की मौत दर्ज की गयी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में यहां 12306 नए मामले सामने आए हैं. वहीं वायरस से 43 लोगों की मौत दर्ज की गयी है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 21.48% है.

नए साल के शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है.

वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले. इससे पहले 29 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.

ये भी पढ़े : दिल्ली में संभावित आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ी

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button