
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कल इसके मामले बढ़कर 180 पहुंच गए तो वही दिल्ली की उपनगरी द्वारका में भी कोरोना का संक्रमण दर अब बढ़ने लगा है।
यहां के कुछ सेक्टरों में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। साउथ वेस्ट डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन ने एहतियाती कदम भी बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। ताजा स्थिति में द्वारका के एसडीएम ने विभिन्न सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू कर दी है। द्वारका के चार सेक्टरों में करोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उनमें सेक्टर 4, 11, 18 और 19 शामिल हैं।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर तक साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में 15 एक्टिव कंटेनमेंट जोन थे। उनमें से छह में कुछ रियायत दी गई है। जबकि नौ एक्टिव कंटेनमेंट जोन में छह अकेले द्वारका के उन्हीं सेक्टरों में थे।सेक्टर 4 में तीन और सेक्टर 18 में दो कंटेनमेंट जोन हैं।
ये भी पढ़े: आठ बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, नौवीं बार गया तो फूटा भांडा